"Discussion held for expanding ties between Australia and Gujarat in various sectors"
"Australian High Commissioner: India has been on top in Australia’s foreign policy"
"Developing relations with Gujarat has been on the top priority for Australia since last ten years"

दस वर्ष से गुजरात के साथ जारी सहभागिता को दी प्राथमिकता

आस्ट्रेलिया और गुजरात के बीच अनेक क्षेत्रों में सहभागिता के संबंधों का दायरा विकसित करने पर परामर्श

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज आस्ट्रेलिया के भारत में राजदूत पेट्रिक सकलिंग ने मुलाकात कर आस्ट्रेलिया और गुजरात के बीच संबंधों को व्यापक सत्र पर विकसित करने की तत्परता जताई। उन्होंने आस्ट्रेलिया और गुजरात के बीच विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर भागीदारी और सहयोग की संभावनाओं पर सिलसिलेवार परामर्श किया।

पेट्रिक सकलिंग ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच के संबंध साम्यता और सहयोग के कारण मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के विदेश मामलों की नीति में भारत अग्रिम कतार में है और पिछले एक दशक से गुजरात के साथ संबंधों के विकास को खास तरजीह दी गई है।

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने गुजरात के साथ सहयोग के उभरते क्षेत्रों में शिक्षा, खेलकूद, कृषि विकास और डेयरी टेक्नॉलॉजी, वाटर मेनेजमेंट, भौतिक ढांचागत सुविधा विकास के सेक्टर के बारे में सहभागिता पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री मोदी ने स्कूल एजुकेशन में गुणात्मक सहयोग के लिए आस्ट्रेलियन एजुकेशन की बेस्ट प्रेक्टिस का लाभ गुजरात को मिले, आस्ट्रेलिया में से गुजरात में वोकेशनल स्कील के पाठ्यक्रम विस्तृत पैमाने पर शुरु हों, एनर्जी टेक्नॉलॉजी और वाटर मेनेजमेंट सेक्टर, एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोसेसिंग में सहयोग संबंधी आस्ट्रेलिया की तत्परता की रूपरेखा पेश की।

श्री मोदी ने आगामी सितम्बर में गुजरात में आयोजित होनेवाले वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रोटेक समिट एंड एक्जीबीशन और वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2015 में भाग लेने का आस्ट्रेलिया को निमंत्रण दिया। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने भी श्री मोदी को आस्ट्रेलिया का दौरा करने का निमंत्रण दिया।

प्रवर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था और आर्थिक, सामाजिक परिवर्तनों के संदर्भ में विदेशनीति का स्वरूप, गुड गवर्नेंस और डवलपमेंट विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ एकेडमिक स्तर का परामर्श किया।

इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ. वरेश सिंहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) महेश्वर शाहु और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त अग्र सचिव एके. शर्मा मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"