प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया और साथ ही स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का भी दौरा किया। देश के युवाओं की इनोवेटिव भावना से उत्साहित पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाने के लिए समय निकाला।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.76130600_1653649086_684-at-bharat-drone-mahotsav-prime-minister-narendra-modi-pilots-a-drone.jpg)
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन, पूरे भारत में विकास पर नज़र रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पीएम ने कहा, "चाहे आपदा प्रबंधन हो, कृषि हो, निगरानी हो, मीडिया हो या पर्यटन; ड्रोन जनता को सेवाएं प्रदान करने में क्रांति लाने के साथ साथ जीवन को भी आसान बनाएंगे। "
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.84665700_1653649102_1-684-at-bharat-drone-mahotsav-prime-minister-narendra-modi-pilots-a-drone.jpg)
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार, भारत में ड्रोन इंडस्ट्री को पूरा सहयोग देगी। उन्होंने इस क्षेत्र में अनावश्यक बाधाओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। पीएम ने ड्रोन नियमों के उदारीकरण के साथ-साथ ड्रोन इंडस्ट्री के विकास के लिए पीएलआई इनिशिएटिव का भी उल्लेख किया।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.92026500_1653649119_2-684-at-bharat-drone-mahotsav-prime-minister-narendra-modi-pilots-a-drone.jpg)