प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री श्री कीर स्टार्मर द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक विस्तृत तथा मजबूत करने हेतु दी गई प्राथमिकता की सराहना की।
श्री मोदी ने यूनाइटेड किंगडम के विदेश, राष्ट्रमंडल तथा विकास मामलों के राज्य सचिव श्री डेविड लैमी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
“यूनाइटेड किंगडम के विदेश सचिव @DavidLammy से मिलकर खुशी हुई। व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक विस्तृत तथा मजबूत करने हेतु प्रधानमंत्री @Keir_Starmer द्वारा दी गई प्राथमिकता की सराहना करता हूं। संबंधों को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। द्विपक्षीय प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल और पारस्परिक रूप से लाभप्रद एफटीए को अंतिम रूप देने की इच्छा का स्वागत करता हूं।”
A pleasure to meet UK FS @DavidLammy. Appreciate the priority accorded by PM @Keir_Starmer to broaden and deepen the Comprehensive Strategic Partnership. Remain committed to elevating the ties. Welcome the bilateral Technology Security Initiative and the desire to conclude a… pic.twitter.com/7bGWZuJlOk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2024