"Sachin Tendulkar writes to PM Narendra Modi on Swachh Bharat Abhiyaan"
"Sachin Tendulkar applauds PM for launching Swachh Bharat Abhiyaan"
"Thank you for making me part of the team to spread the message: Sachin Tendulkar to PM"
"Noted cricketer Sachin Tendulkar shares his experiences of cleaning a dirty footpath stretch in Mumbai with PM through a letter"
"सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा "
"सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की"
"मुझे इस संदेश को आगे बढ़ाने वाले दल का हिस्सा बनाने के लिए आपका धन्यवाद: सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री से"
"सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में गंदे फुटपाथ की सफाई के अनुभवों को पत्र के जरिए प्रधानमंत्री के साथ बांटा"

सुविख्यात खिलाड़ी श्री सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की और प्रतिबद्धता जताई कि वो स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान में योगदान करते रहेंगे। जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी ने इस आंदोलन का हिस्सा बनने का आमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर के दिन ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शामिल होने के लिए श्री सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया था।

श्री तेंदुलकर ने हाल में मुंबई के बांद्रा में एक फुटपाथ की सफाई के दौरान अपने अनुभवों को भी साझा किया। श्री तेंदुलकर ने लिखा कि सफाई के लिए जिस पट्टी को चुना गया वो कूड़ा-करकट और गंदगी से भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि वे और उनकी टीम उस पट्टी को साफ करने के लिए चार अक्टूबर को तड़के उस जगह गई और सफाई पूरी करने में उन्हें दो घंटे का समय लगा।

इस दौरान श्री तेंदुलकर और उनके साथियों ने कचरे को साफ किया, कचरे को फेंका गया, दीवार पर पेंट किया और स्थानीय अधिकारियों के साथ वहां कुछ बेंच, पौधे और सोलर लैंप लगाने के लिए बात की गई।

जानेमाने खिलाड़ी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि किस तरह एक स्थानीय चायवाले ने टीम के हौसले को बढ़ाने के लिए उन्हें चाय दी और किस तरह स्थानीय लोग भी सफाई के कार्य में जुट गए।

श्री मोदी ने श्री तेंदुलकर के प्रयासों की सराहना सोशल मीडिया पर की और युवाओं से कहा कि वो दिग्गज खिलाड़ी के प्रयासों से प्रेरणा लें।

— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 2, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2014

— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 9, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 9, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 9, 2014

— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 10, 2014

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने डॉ. हरेकृष्ण महताब को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
November 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. हरेकृष्ण महताब जी को एक महान व्यक्तित्व के रूप में स्‍मरण करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की स्‍वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय के लिए सम्मान और समानता का जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना सम्‍पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, श्री मोदी ने डॉ. महताब के आदर्शों को पूर्ण करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

राष्ट्रपति की एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

"डॉ. हरेकृष्ण महताब जी एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने और हर भारतीय के लिए सम्मान और समानता का जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। ओडिशा के विकास में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वे एक प्रबुद्ध विचारक और बुद्धिजीवी भी थे। मैं उनकी 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके आदर्शों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं।"