वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल 22 मार्च, 2020 को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील का स्मरण किया जा रहा है।
इस कष्टकर समय के दौरान राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं के प्रयासों को सैल्यूट करने के लिए, लोगों से उनके दरवाजों, बालकोनियों में कल शाम खड़े होने और पांच मिनट तक ताली बजाने और घंटी बजाने के द्वारा कृतज्ञता जाहिर करने की प्रधानमंत्री की अपील का स्मरण किया जा रहा है।
इस रविवार,
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
यानि
22 मार्च को,
सुबह 7 बजे से रात
9 बजे तक, सभी देशवासियों को,
जनता-कर्फ्यू का पालन करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
मैं चाहता हूं कि
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें।
रविवार को ठीक
5 बजे,
हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर,
बाल्कनी में,
खिड़कियों के
सामने खड़े होकर
5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona