जबकि अन्ना हजारे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश को इन दोनों जैसे अच्छे नेताओं की जरूरत है जो देश को विकास की ओर ले जा सके।
अन्ना ने लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि एक ओर देश में उनके जैसे नेता रहे हैं जो एक रेल दुर्घटना होने के कारण ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते है वहीं दूसरी औ भ्रष्ट नेता सारी सीमाएं ही खत्म कर रहे हैं।
अगर आज हमारे पास कोई अच्छा नेता नहीं होगा तो देश की जनता के सामने आदर्श क्या रहेगा। शरद पवार के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें पद छोड़ने को कहती है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।