प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर छात्रों से बातचीत की।प्रधानमंत्री ने छात्रों से परीक्षा को दबाव नहीं बल्कि एक ख़ुशी के रूप में लेने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने छात्रों को 'स्माइल मोर टू स्कोर मोर' का नारा दिया। उन्होंने P को 'प्रीपरेशन और प्ले' से परिभाषित किया। उन्होंने छात्रों को शांत रहने के लिए 'गहरी सांस'और 'अच्छी नींद' लेने की भी सलाह दी। प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनका सही मार्गदर्शन करने का सुझाव दिया।
ई-बुक यहाँ पढ़ें: