PM Modi congratulates hockey team for winning Women's Asian Champions Trophy

November 21st, 01:18 pm

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated the Indian Hockey team on winning the Women's Asian Champions Trophy.

PM Modi conferred with The Order of Excellence of Guyana

November 21st, 07:41 am

In a ceremony at the State House today, Dr. Mohamed Irfaan Ali, President of the Co-operative Republic of Guyana conferred upon Prime Minister Shri Narendra Modi the highest national award of Guyana, The Order of Excellence”​, for his 'visionary statesmanship, for championing the rights of developing countries on the global stage, for exceptional service to the global community and for his commitment to strengthening India-Guyana relations.’

पिछले वर्ष भारत की प्रेसीडेंसी में G20 ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा: पीएम मोदी

November 21st, 02:21 am

पीएम मोदी ने साझा अनुभवों और आकांक्षाओं के आधार पर CARICOM के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ग्लोबल साउथ प्राथमिकताओं पर भारत के फोकस को उजागर करते हुए उन्होंने ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स की आवश्यकता और इसमें CARICOM की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। प्रस्तावों में भारत-CARICOM जॉइंट कमीशन के माध्यम से निर्णयों को लागू करना और भारत में तीसरे CARICOM समिट की मेजबानी शामिल है।

पीएम मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लिया

November 20th, 11:27 pm

पीएम मोदी और राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने जॉर्जटाउन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लिया, जो सस्टेनेबिलिटी के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। राष्ट्रपति अली ने अपनी दादी और सास के साथ मिलकर एक पेड़ लगाया, जो पर्यावरण के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है।

परिणामों की सूची: प्रधानमंत्री की गुयाना की राजकीय यात्रा (19-21 नवंबर, 2024)

November 20th, 09:55 pm

पीएम मोदी की गुयाना की राजकीय यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें PMBJP के तहत हाइड्रोकार्बन, कृषि और किफायती दवा आपूर्ति में सहयोग शामिल है। 2024-27 के आदान-प्रदान कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत किया गया, जबकि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रयासों से भारत के UPI और अन्य टेक सॉल्यूशंस गुयाना में आएंगे। मेडिकल प्रोडक्ट रेगुलेशन और फार्मा स्टैंडर्ड्स पर समझौतों का उद्देश्य हेल्थकेयर सहयोग को बढ़ावा देना है। ट्रेनिंग, रिसर्च और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए रक्षा और प्रसारण साझेदारी भी स्थापित की गई।

दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर बैठक

November 20th, 08:38 pm

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने रियो डी जेनेरियो में दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर बैठक की। उन्होंने रक्षा, व्यापार, शिक्षा, रिन्यूएबल एनर्जी और लोगों के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

सोशल मीडिया कॉर्नर 20 नवंबर 2024

November 20th, 07:40 pm

सोशल मीडिया से गर्वनेंस अपडेट का डेली डोज। गवर्नेंस पर आपके ट्वीट यहां हर दिन पा सकते हैं जगह। पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए

प्रधानमंत्री की जॉर्जटाउन में गुयाना के राष्ट्रपति ने अगवानी की

November 20th, 11:18 am

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गुयाना की राजकीय यात्रा पर जॉर्जटाउन पहुंचे। श्री मोदी 20 से 21 नवंबर 2024 तक गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। यह 56 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। एक विशेष सद्भावना के रूप में, हवाई अड्डे पर श्री मोदी के आगमन पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स ने गर्मजोशी से उनकी अगवानी की और फिर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में गुयाना सरकार के एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे।

पीएम ने जोनास मैसेटी और उनकी टीम से मुलाकात की, वेदांत और गीता के प्रति उनके समर्पण को सराहा

November 20th, 07:54 am

वेदांत और गीता के प्रति जोनास मैसेटी के समर्पण की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सराहनीय है कि कैसे भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में प्रभाव डाल रही है। प्रधानमंत्री ने संस्कृत में रामायण की प्रस्तुति देखने के बाद जोनास मैसेटी और उनकी टीम से मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने #MannKiBaat कार्यक्रम में मैसेटी का उल्लेख किया था।

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर एआई & डेटा फॉर गवर्नेंस पर जॉइंट G20 डिक्लेरेशन

November 20th, 07:52 am

G20 जॉइंट डिक्लेरेशन सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्राप्त करने में समावेशी डिजिटल परिवर्तन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI), एआई और न्यायसंगत डेटा यूज का लाभ उठाने से ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है, रोजगार सृजित हो सकते हैं और स्वास्थ्य व शिक्षा के परिणामों में सुधार हो सकता है। निष्पक्ष शासन, पारदर्शिता और विश्वास यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि ये टेक्नोलॉजीज, प्राइवेसी का सम्मान करें, इनोवेशन को बढ़ावा दें और वैश्विक स्तर पर विविध समाजों को लाभान्वित करें।