प्रधानमंत्री की फ्रांस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष के साथ मुलाकात

July 14th, 09:26 pm

पीएम मोदी ने पेरिस में अपने आधिकारिक निवास, होटल डे लासे में दोपहर के भोजन पर फ्रांसीसी नेशनल असेंबली की अध्यक्ष महामहिम सुश्री येल ब्राउन-पिवेट से मुलाकात की। फ्रांसीसी पक्ष ने भारत की विशाल चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा की। चर्चा में कारोबार और अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी और संस्कृति सहित रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न स्तंभों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।