भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया के लिए एक केस स्टडी हो सकता है : मन की बात के दौरान पीएम मोदी
June 27th, 11:30 am
मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी टोक्यो ओलंपिक सहित कई विषयों पर बात की और स्वर्गीय मिल्खा सिंह व उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर प्रकाश डाला और कहा कि यह दुनिया के लिए एक केस स्टडी हो सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बात की और उनसे किसी भी अफवाह का शिकार न होने और वैक्सीन लेने का आग्रह किया। पीएम ने जल संरक्षण और अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में भी उल्लेख किया।प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में केवड़िया और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया
October 31st, 02:52 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया में एक जलीय हवाई अड्डे और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया।