1975 में आपातकाल हमारे लोकतंत्र की सबसे काली रात: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी

June 25th, 12:21 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि जून 1975 में घोषित आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे काली रात थी। उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान कैसे लाखों लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया और उन्हें जेलों में बंद कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में स्वच्छता, तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अंतरिक्ष विज्ञान और खेल की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने किनालूर में उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया

June 15th, 06:39 pm

उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “स्पोर्ट्स को हम ऐसे समझ सकते हैं - S से Skill अर्थात कौशल; P से Perseverance अर्थात धैर्य; O से Optimism अर्थात आशावाद; R से Resilience अर्थात लचीलापन; T से Tenacity अर्थात दृढ़ता; S से Stamina अर्थात ताकत।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस सही अवसर उपलब्ध कराने और प्रतिभाओं का पोषण करने के लिए एक पारिस्थितिक तंत्र बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में महिलाओं ने खेल सहित सभी क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से हमें गौरवान्वित किया है।”