
प्रधानमंत्री 28 फरवरी को नई दिल्ली में ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ में भाग लेंगे
February 27th, 06:30 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भव्य सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ में भाग लेंगे। इस साल यह आयोजन अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगा। सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित यह महोत्सव दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ ला रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री TEH बाजार (TEH- द एक्सप्लोरेशन ऑफ द हैंडमेड) का भी अवलोकन करेंगे।