स्वस्छता हमारा स्वभाव बनना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी
March 08th, 04:32 pm
स्वच्छ शक्ति 2017 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने वास्तव में एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है और पूरे देश में 100 से ज्यादा जिले खुले में शौच मुक्त बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता या सफाई हमारा स्वभाव बनना चाहिए। उन्होंने भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महिला सरपंचों को आगे आने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सरपंचों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव की सभी लड़कियां स्कूल में पढ़ने जाएं।विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण- मोदी
March 08th, 04:31 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में स्वच्छ शक्ति-2017 को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के संदेश को प्रसारित करने में देश की महिला सरपंचों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, महिलाओं ने यह दिखाया है कि कैसे ग्रामीण भारत में बदलाव लाया जा सकता है। वे एक विशिष्ट बदलाव ला रही हैं। हमें वह स्वच्छता के प्रति शुरू हुए इन प्रयासों को बनाए रखना होगा। इन प्रयासों का बेहद दूरगामी परिणाम होगा।