कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को वोट दें: प्रधानमंत्री मोदी

May 03rd, 01:17 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री ने कृषि और सिंचाई की बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में करीब 100 ऐसी सिंचाई परियोजनाएं खोज निकाली हैं, जो दो-तीन दशकों से लटकी पड़ी थीं। इन परियोजनाओं पर काम चल रहा है,इनमें कर्नाटक की भी 5 परियोजनाएं हैं। कर्नाटक में 4,000 करोड़ की इन परियोजनाओं में से एक पूरी हो चुकी है और बाकी चार भी जल्द पूरी होने वाली हैं। इन सिंचाई परियोजनाओं से कर्नाटक के बड़े हिस्से को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 14 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को इसका भरपूर लाभ दिया जाएगा।

स्‍टैन्‍फोर्ड विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

March 22nd, 06:50 pm