हमारी संस्कृति और सभ्यता महान है क्योंकि इसमें निरंतरता और खुद को सशक्त करने की एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है : पीएम मोदी

March 29th, 09:49 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मतुआ धर्म महामेला, मतुआ परंपरा को नमन करने का अवसर है। ये उन मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त करने का अवसर है, जिनकी नींव श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी ने रखी थी। इसे गुरुचंद ठाकुर जी और बोरो मां ने सशक्त किया।

पीएम मोदी ने मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित किया

March 29th, 09:48 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मतुआ धर्म महामेला, मतुआ परंपरा को नमन करने का अवसर है। ये उन मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त करने का अवसर है, जिनकी नींव श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी ने रखी थी। इसे गुरुचंद ठाकुर जी और बोरो मां ने सशक्त किया।