संयुक्त वक्तव्य: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुवैत की आधिकारिक यात्रा (21-22 दिसंबर, 2024)
December 22nd, 07:46 pm
पीएम मोदी ने कुवैत के महामहिम अमीर, शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की आधिकारिक यात्रा की। यहां की अपनी पहली यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में भाग लिया और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए व्यापक बातचीत की।प्रधानमंत्री ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की
December 22nd, 05:32 pm
पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत, कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। कुवैत के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया।प्रधानमंत्री और कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के बीच टेलीफोन पर बातचीत
December 08th, 10:48 am
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से टेलीफोन पर बातचीत की।