मंत्रिमंडल ने रुकी हुई किफायती और मध्‍यम-आय आवासीय परियोजनाओं के वित्‍त पोषण के लिए स्‍पेशल विंडो कोष की स्‍थापना को मंजूरी दी

November 06th, 08:34 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज रुकी हुई किफायती और मध्‍यम-आय आवासीय क्षेत्र की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण वित्‍त पोषण उपलब्‍ध कराने के लिए विशेष विंडो कोष की स्थापना को मंजूरी दी है।

तीन साल से भी कम समय में सरकार ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया है: प्रधानमंत्री

December 24th, 01:01 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त भारत को एक उज्जवल स्थान के तौर पर देखा जा रहा है और देश की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि तीन साल से भी कम समय में सरकार ने अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक अर्थव्यवस्था में वित्तीय बाजार अहम योगदान निभा सकते हैं और वित्तीय बाजारों के सफल संचालन के लिए प्रतिभागियों को पूरी जानकारी मुहैया करना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य एक ही पीढ़ी में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।