प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 'रिपब्लिक समिट 2024' को संबोधित किया

March 07th, 08:50 pm

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 'रिपब्लिक समिट 2024' को संबोधित करते हुए कहा कि ये दशक भारत के सपनों को, भारत के सामर्थ्य से पूरा करने का दशक होगा। अगले दशक में भारत अभूतपूर्व और अकल्पनीय ऊंचाई हासिल करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दस सालों में देश की जनता ने नारेबाजी नहीं बल्कि समाधान देखे हैं।