सिंगापुर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रेस वक्तव्य

June 01st, 10:40 am

संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिक उड्डयन, समुद्री व्यापार एवं सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, चरमपंथ और आतंकवाद का साथ मिलकर मुकाबला करने जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ साझेदारी को और बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। पीएम मोदी ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा और सिंगापुर में रुपे, भीम और यूपीआई ऐप के सफल अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च पर खुशी व्यक्त की।

भारत पूर्व एशिया समिट के ढांचे के अंदर क्षेत्र के साझा लक्ष्य, सामरिक राजनीतिक और आर्थिक प्राथमिकताओं के प्रति दृढ़ रहेगा: प्रधानमंत्री

September 08th, 01:14 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाओस में आयोजित 11वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा भू-राजनीति, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक चुनौतियां से क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृ्द्धि के लिए उत्पन्न हुए खतरे का सामना कर रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा खुले और बहुलवादी समाज के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर चुनौती है और इसका सामना करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत भारत पूर्व एशिया समिट के ढांचे के अंतर्गत क्षेत्र के साझा लक्ष्य, सामरिक राजनीतिक और आर्थिक प्राथमिकताओं के प्रति हमेशा दृढ़ रहेगा।