हमें अब स्वराज्य को सुराज्य में बदलना है: प्रधानमंत्री मोदी
August 15th, 02:48 pm
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश को अब ‘स्वराज्य’ से ‘सुराज्य’ के लिए प्रयास करना चाहिए। पीएम ने देश से अपील की कि सभी देशवासी कॉमन गोल के साथ आगे आकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को पूरा करें। पीएम मोदी ने इसके अलावा गवर्नेंस, टैक्सेशन, वित्तीय समावेशन और आतंकवाद का मुकाबला करने से सम्बन्धित भी बातें की।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य बिन्दु
August 15th, 01:29 pm
लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस भारत की एक पहचान बनाने पर है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अंतिम छोर पर स्थित मानवीय के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेती है ताकि देश के भीतर एक सकारात्मक और गौरवपूर्ण बदलाव लाया जा सके। पीएम मोदी ने यह भी कहै कि यह वह समय है जब सवा सौ करोड़ देशवासियों को सरदार पटेल के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाने की ज़रूरत है। पीएम मोदी ने सुशासन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए और कराधान को लेकर और ढांचागत विकास को लेकर और ग्रामीण विकास को मापने के पैमाने व आतंकवाद के बारे में भी बातें कीं।प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित लाल किले में 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान
August 15th, 09:58 am
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि अब स्वराज्य से सुराज्य की ओर बढ़ें। प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो देश भर में लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही भारत की ताकत है।श्री त्रिदंडी स्वामीनारायण रामानुज चिन्ना जीयर स्वामी जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
July 17th, 12:52 pm