प्रधानमंत्री ने स्क्वैश के दिग्गज खिलाड़ी श्री राज मनचंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया
December 04th, 03:42 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री राज मनचंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने श्री मनचंदा को भारतीय स्क्वैश के सच्चे दिग्गज के रूप में सराहना की, जो अपने समर्पण और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने श्री मनचंदा की सैन्य सेवा के दौरान प्रदर्शित राष्ट्र के प्रति उनके कार्यनिष्पादन की भी सराहना की।