प्रधानमंत्री ने नागरिकों को स्मृति चिन्हों की नीलामी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

October 27th, 01:54 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन्‍हें प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी में नागरिकों के शामिल होने और बोली लगाकर उन्हें जीतने के लिए प्रेरित किया है। श्री मोदी ने बताया कि इससे प्राप्त धनराशि नमामि गंगे को समर्पित की जाएगी।

Auction of the mementoes extended till the 12th

October 07th, 10:51 pm

प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह्र 2022 की नीलामी इस महीने की 12 तारीख तक बढ़ा दी गई है। संस्कृति मंत्रालय के एक ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए पीएम ने कहा,“ये उन विशेष उपहारों में से है, जो मुझे वर्षों से मिले हैं। लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्हों की नीलामी 12 तारीख तक बढ़ा दी गई है। इसमें अवश्य भाग लें।

प्रधानमंत्री ने ‘पीएम स्मृति चिन्ह नीलामी’ को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया की सराहना की

September 28th, 05:49 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम स्मृति चिन्ह नीलामी’ के प्रति वर्तमान उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सभी लोगों, विशेष रूप से युवाओं से नीलाम किए जा रहे उपहारों पर एक नजर डालने और उन्हें अपने परिजनों एवं दोस्तों को भेंट करने का आग्रह किया।