अंतरिक्ष क्षेत्र में रिफॉर्म्स से देश के युवाओं को फायदा हुआ: मन की बात के दौरान पीएम मोदी
August 25th, 11:30 am
मन की बात के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई की प्रगति शामिल है। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण के लिए असम और अरुणाचल प्रदेश में सामुदायिक पहल की सराहना की। पीएम मोदी ने 'वेस्ट टू वेल्थ' बनाने के अभिनव दृष्टिकोण के लिए मध्य प्रदेश के झाबुआ की सराहना की और खिलौना रीसाइक्लिंग के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने पोषण माह के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बच्चों को पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया।