बीजेपी और महायुति के लिए महाराष्ट्र का विकास ही पहली प्राथमिकता: पनवेल में पीएम मोदी
November 14th, 02:50 pm
पनवेल की रैली में पीएम मोदी ने क्षेत्र के समृद्ध समुद्री संसाधनों पर प्रकाश डाला और कोस्टल इकोनॉमी को सशक्त बनाने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने आधुनिक नावों और नेविगेशन सिस्टम की शुरूआत के साथ-साथ पीएम-मत्स्य संपदा योजना जैसी पहलों का उल्लेख किया, जिसने मछुआरों को हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोंकण में तीन नए पोर्ट्स डेवलप करने के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे मछुआरों की आय में और वृद्धि होगी तथा ब्लू इकोनॉमी को समर्थन मिलेगा।प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में जनसभाएं की
November 14th, 02:30 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल नई सरकार चुनने का चुनाव नहीं है। इस चुनाव में एक ओर संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त हैं और दूसरी ओर औरंगजेब के गुणगान करने वाले लोग हैं। कांग्रेस की कथनी और करनी को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी कांग्रेस पार्टी ‘गरीबी हटाओ’ का झूठा नारा देती रही और इस नारे के नाम पर इसने गरीबों को ही लूट लिया। उन्होंने कहा कि मुंबई सपनों का शहर है, तो महायुति सपनों को पूरा करने वाला गठबंधन है।