जॉइंट स्टेटमेंट: 7वां भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशंस (IGC)

October 25th, 08:28 pm

प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने नई दिल्ली में 7वें भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशंस (IGC) की सह-अध्यक्षता की, जिसमें इनोवेशन, मोबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी के साथ मिलकर आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वार्ता में इनोवेशन, सस्टेनेबल मोबिलिटी, क्लाइमेट एक्शन और स्‍ट्रैटेजिक संबंधों में सहयोग पर प्रकाश डाला गया, जो मजबूत होती भारत-जर्मनी साझेदारी और इंडो-पैसिफिक में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

परिणामों की सूची: 7वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए जर्मनी के चांसलर की भारत यात्रा

October 25th, 07:47 pm

भारत और जर्मनी; इनोवेशन, ग्रीन एनर्जी, सिक्योरिटी, साइंस और एजुकेशन के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं। नए समझौते ग्रीन हाइड्रोजन, अर्बन मोबिलिटी और स्टार्टअप इनक्यूबेशन पर केंद्रित हैं, ताकि सस्टेनेबल टेक को बढ़ावा दिया जा सके। सुरक्षा सहयोग में कानूनी सहायता और डेटा सुरक्षा पर संधियाँ शामिल हैं। सहयोगात्मक विज्ञान पहल; आपदा न्यूनीकरण, जीनोमिक्स, महासागर अनुसंधान और मोबाइल डायग्नोस्टिक्स को लक्षित करती हैं। आगामी कार्यक्रमों में एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस और संयुक्त भारत-जर्मनी नौसेना अभ्यास शामिल हैं।

परिणामों की सूची: जर्मनी के चांसलर की 7वें अंतर-सरकारी परामर्श के लिए भारत की यात्रा

October 25th, 04:50 pm

भारत और जर्मनी ने क्रिमिनल लीगल असिस्टेंस, क्लासिफाइड इंफॉर्मेशन की सुरक्षा, ग्रीन हाइड्रोजन, अर्बन मोबिलिटी, इनोवेशन और एडवांस्ड मटेरियल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रमुख संधियों, समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने एम्प्लॉयमेंट, लेबर और वोकेशनल ट्रेनिंग में सहयोग को मजबूत करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई, जिसमें कई क्षेत्रों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी और स्किल एन्हांसमेंट में साझा लक्ष्यों को रेखांकित किया गया।

भारत-जर्मनी की पार्टनरशिप में स्पष्टता है और इसका भविष्य उज्जवल है: पीएम मोदी

October 25th, 01:50 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज़ से नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की। इस अवसर पर एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जर्मनी की फोकस ऑन इंडिया” स्ट्रेटेजी के लिए चांसलर शोल्ज़ का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टनरशिप में स्पष्टता है और इसका भविष्य उज्जवल है।

भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का यह सबसे उपयुक्त समय: पीएम मोदी

October 25th, 11:20 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जर्मन बिजनेस की 18वीं एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत-जर्मनी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की 25वीं वर्षगांठ को रेखांकित किया और अगले 25 वर्ष में इस पार्टनरशिप के नई बुलंदी पर पहुंचने का भरोसा जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का यह सबसे उपयुक्त समय है।

पीएम मोदी और जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की

September 10th, 06:29 pm

नई दिल्ली में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ पीएम मोदी की सार्थक बैठक हुई। दोनों नेताओं ने टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, क्लीन एनर्जी समेत कई अन्य क्षेत्रों में भारत-जर्मनी साझेदारी को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की।

भारत और जर्मनी के मजबूत संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं: पीएम मोदी

February 25th, 01:49 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ उपयोगी वार्ता की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के सभी पहलुओं को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग रहा है और दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है।

प्रधानमंत्री की बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर के साथ मुलाकात

November 16th, 02:49 pm

पीएम मोदी ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की, जिसने आईजीसी के दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर द्वारा हरित एवं सतत विकास से संबंधित साझेदारी पर हस्ताक्षर के साथ एक नए चरण में प्रवेश किया।

प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जर्मनी के चांसलर के साथ बैठक की

June 27th, 09:27 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के श्लॉस एलमौ में जी-7 समिट के मौके पर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपनी ग्रीन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। चर्चा में क्लाइमेट एक्शन, क्लाइमेट फाइनेसिंग के प्रावधान और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुद्दों को शामिल किया गया।

जर्मनी और यूएई की अपनी यात्रा (26-28 जून, 2022) से पहले प्रधानमंत्री का प्रस्थान वक्तव्य

June 25th, 03:51 pm

मैं जर्मनी की अध्‍यक्षता के तहत जी7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर माननीय श्री ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा करूंगा। पिछले महीने अत्‍यंत सार्थक रहे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के बाद चांसलर स्कोल्ज से फिर से भेंट करना मेरे लिए बड़ी प्रसन्‍नता की बात होगी।

प्रधानमंत्री 26 से 28 जून 2022 तक जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे

June 22nd, 06:32 pm

प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के चांसलर, श्री एचई ओलाफ स्कॉल्ज़ (H.E. Olaf Scholz) के निमंत्रण पर 26-27 जून 2022 को जर्मनी को जर्मनी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जर्मनी की अध्यक्षता में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जर्मनी के Schloss Elmau का दौरा करेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, प्रधानमंत्री 28 जून 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने बर्लिन में एक व्यापार गोलमेज बैठक की सह-अध्यक्षता की

May 02nd, 11:40 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ एक बिजनेस राउंड टेबल की सह-अध्यक्षता की। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा किए गए ब्रॉड-बेस्ड रिफॉर्म्स और भारत में स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न की बढ़ती संख्या पर प्रकाश डाला।

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी का वक्तव्य

May 02nd, 10:09 pm

बर्लिन में जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, लोकतांत्रिक देशों के तौर पर भारत और जर्मनी कई समान मूल्यों को साझा करते हैं। इन साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स बनाने के लिए दोनों पक्षों के निर्णय के बारे में भी बताया, जो ग्रीन हाइड्रोजन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में बहुत उपयोगी होगा।

संयुक्त वक्तव्य: छठा भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श

May 02nd, 08:28 pm

जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, जर्मनी और भारत के बीच संबंध परस्पर विश्वास, दोनों देशों के लोगों की सेवा में संयुक्त हित और लोकतंत्र के साझा मूल्यों, कानून के शासन और मानवाधिकारों और वैश्विक चुनौतियों के लिए बहुपक्षीय प्रतिक्रियाओं में निहित हैं।

पीएम मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बातचीत की

May 02nd, 06:15 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों की विस्तार से समीक्षा की, जिसमें व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है।

जर्मनी के बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी

May 02nd, 10:04 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर पहले बर्लिन पहुंचे, जहां वह जर्मन चांसलर के साथ बातचीत करेंगे और साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से फोन पर बातचीत की

January 05th, 08:23 pm

पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर महामहिम ओलाफ शोल्ज से फोन पर बातचीत की और चांसलर का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि नई जर्मन सरकार की ओर से घोषित शासन प्राथमिकताओं और भारत के आर्थिक दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण तालमेल नजर आता है। उन्होंने निवेश और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने समेत चल रही सहयोग की पहलों की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने जर्मनी के फेडरल चांसलर निर्वाचित होने पर महामहिम ओलाफ शोल्ट्ज़ को बधाई दी

December 09th, 10:12 am

“जर्मनी का फेडरल चांसलर निर्वाचित होने पर ओलाफ शोल्ट्ज़ को हार्दिक बधाई। मैं आशा करता हूं कि भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिये उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिलेगा।” : पीएम नरेन्द्र मोदी