विश्व बाजार हमारा इंतजार कर रहा है, हमें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि हमारा उद्यम छोटा है: लुधियाना में एमएसएमई के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री

October 18th, 08:00 pm

लघु उद्योमों को पर्यावरण के लिए 'जीरो डिफेक्ट' और 'जीरो इफेक्ट' उत्पादों के निर्माण के लिए परामर्श देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धीमी पड़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने खादी उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने समुदाय के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एससी/एसटी हब का भी शुभारंभ किया। यह सरकार द्वारा निर्धारित खरीद लक्ष्य को हासिल करने के लिए केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को सक्षम बनाएगा।

पीएम ने राष्ट्रीय एस सी/एस टी हब और ज़ेड स्कीम को लॉन्च किया और MSMEs को भी पुरष्कृत किया; 3 पावर प्रोजेक्ट्स को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

October 18th, 07:59 pm

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एस सी/एस टी हब और जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट स्कीम को लॉन्च किया। पीएम मोदी ने 500 महिलाओं को चरखा भी वितरित किए और उनकी प्रदर्शनी का भी नज़ारा लिया। उन्होंने कहा कि खादी हमारे लिए प्राथमिकता है। घर में एक चरखा भी हो तो और अधिक आय घर में आती है। पीएम ने ये भी कहा कि गरीबों को मुख्य आर्थिक धारा से जोड़ना महत्वपूर्ण था और देश की तरक्की प्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ी हुई है।