प्रधानमंत्री ने दमन में नमो पथ, देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित किया
April 25th, 11:23 pm
पीएम मोदी ने दमन में नमो पथ, देवका सीफ्रंट, राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने निर्माण श्रमिकों के साथ बातचीत की और उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। उन्होंने नया भारत सेल्फी प्वाइंट भी देखा। लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5.45 किमी देवका सीफ्रंट देश में अपनी तरह का एक तटीय सैरगाह है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने और इस क्षेत्र में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने की उम्मीद है।