जॉइंट स्टेटमेंट: 7वां भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशंस (IGC)
October 25th, 08:28 pm
प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने नई दिल्ली में 7वें भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशंस (IGC) की सह-अध्यक्षता की, जिसमें इनोवेशन, मोबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी के साथ मिलकर आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वार्ता में इनोवेशन, सस्टेनेबल मोबिलिटी, क्लाइमेट एक्शन और स्ट्रैटेजिक संबंधों में सहयोग पर प्रकाश डाला गया, जो मजबूत होती भारत-जर्मनी साझेदारी और इंडो-पैसिफिक में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।परिणामों की सूची: 7वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए जर्मनी के चांसलर की भारत यात्रा
October 25th, 07:47 pm
भारत और जर्मनी; इनोवेशन, ग्रीन एनर्जी, सिक्योरिटी, साइंस और एजुकेशन के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं। नए समझौते ग्रीन हाइड्रोजन, अर्बन मोबिलिटी और स्टार्टअप इनक्यूबेशन पर केंद्रित हैं, ताकि सस्टेनेबल टेक को बढ़ावा दिया जा सके। सुरक्षा सहयोग में कानूनी सहायता और डेटा सुरक्षा पर संधियाँ शामिल हैं। सहयोगात्मक विज्ञान पहल; आपदा न्यूनीकरण, जीनोमिक्स, महासागर अनुसंधान और मोबाइल डायग्नोस्टिक्स को लक्षित करती हैं। आगामी कार्यक्रमों में एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस और संयुक्त भारत-जर्मनी नौसेना अभ्यास शामिल हैं।परिणामों की सूची: जर्मनी के चांसलर की 7वें अंतर-सरकारी परामर्श के लिए भारत की यात्रा
October 25th, 04:50 pm
भारत और जर्मनी ने क्रिमिनल लीगल असिस्टेंस, क्लासिफाइड इंफॉर्मेशन की सुरक्षा, ग्रीन हाइड्रोजन, अर्बन मोबिलिटी, इनोवेशन और एडवांस्ड मटेरियल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रमुख संधियों, समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने एम्प्लॉयमेंट, लेबर और वोकेशनल ट्रेनिंग में सहयोग को मजबूत करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई, जिसमें कई क्षेत्रों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी और स्किल एन्हांसमेंट में साझा लक्ष्यों को रेखांकित किया गया।