पीएम मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
November 19th, 06:08 am
प्रधानमंत्री मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने रियो में G20 समिट में मुलाकात की। उन्होंने व्यापार, रक्षा, विज्ञान, पर्यटन और संस्कृति में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने आईटी, डिजिटल तकनीक, रिन्यूएबल एनर्जी और स्टार्टअप में सहयोग पर जोर दिया। नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की भी समीक्षा की और 2025 में भारत-पुर्तगाल राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मनाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों ने नियमित संपर्क में रहने की प्रतिबद्धता जताई।