मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं और वे मुझे बदलना चाहते हैं: धाराशिव में पीएम मोदी
April 30th, 10:30 am
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के धाराशिव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ये चुनाव भारत के स्वाभिमान का है। आपने दस साल पहले का समय देखा है। आप, आज का समय भी देख रहे हैं। आज दुनिया, उस भारत को जानती है, जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है। अपने संबोधन में पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं और वे मुझे बदलना चाहते हैं।जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा: लातूर में पीएम मोदी
April 30th, 10:15 am
महाराष्ट्र के लातूर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आपको लूटने का एक बहुत खतरनाक प्लान बनाया है। कांग्रेस कहती है वो पहले देशवासियों की कमाई का एक्सरे करेगी, फिर आपकी संपत्ति पर कब्जा करेगी और फिर उसे अपने वोट बैंक को बांट देगी। पीएम ने कहा, भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग; प्रधानमंत्री पद को भी किस्तों में बांटना चाहते हैं।प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के माढा, धाराशिव और लातूर में जनसभाएं कीं
April 30th, 10:12 am
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के माढा, धाराशिव और लातूर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी जो साठ साल में नहीं कर पाई, वह आपके सेवक ने दस साल में करके दिखाया है। धाराशिव की रैली में पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं और वे मुझे बदलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने लातूर में कहा कि कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर नहीं बल्कि जो संपत्ति आप अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध दृष्टि लगाकर बैठी हुई है।