प्रधानमंत्री की रवांडा की राजकीय यात्रा के दौरान भारत-रवांडा संयुक्त वक्तव्य

July 24th, 11:45 pm

भारत के माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम श्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम पॉल कागामे के निमंत्रण पर 23-24 जुलाई 2018 को रवांडा गणराज्य की राजकीय यात्रा की । उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था जिसमे भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी थे । इस यात्रा में भारत का एक बड़ा व्यापार शिष्टमंडल भी था। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा रवांडा की पहली यात्रा थी।

प्रधानमंत्री ने किगली समझौते का स्‍वागत किया

October 15th, 10:53 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किगाली समझौते का स्वागत किया है, जिसे भारत समेत 197 राष्ट्रों द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। इसका मकसद है जलवायु फेरबदल हाईड्रोफ्लोरोकार्बंस के उपयोग को रोकना। प्रधानमंत्री ने कहा कि किगाली समझौते का हमारे प्लेनेट पृथ्वी पर एक स्थायी प्रभाव पड़ेगा। इससे वैश्विक तापमान सदी के अंत तक 0.5 डिग्री कम हो जाएगा और पेरिस में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमें सहायता मिलेगी।