हमारी सरकार मासूमों को परेशान नहीं, दोषियों को सजा देना चाहती है: प्रधानमंत्री
November 13th, 02:08 pm
कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठायेगी जिससे देश के मासूम और ईमानदार जनता को परेशानी हो। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उन लोगों को सजा भी देगी जो लोग दोषी हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इनोवेशन और शोध की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित और कुशल युवा भारत को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने बेलागवी में कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी के समापन समारोह में हिस्सा लिया
November 13th, 02:07 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलागवी में कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी के समापन समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि वे उन लोगों के जीवन के बारे में लोगों को बताएं जिन्होंने शिक्षा की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने इनोवेशन को जरूरी बताते हुए कहा, ‘रिसर्च और इनोवेशन हमारे लिये जरूरी है।’ प्रधानमंत्री ने उस सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने केंद्र सरकार के विमुद्रीकरण के पहले को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।