पीएम ने जोनास मैसेटी और उनकी टीम से मुलाकात की, वेदांत और गीता के प्रति उनके समर्पण को सराहा

November 20th, 07:54 am

वेदांत और गीता के प्रति जोनास मैसेटी के समर्पण की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सराहनीय है कि कैसे भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में प्रभाव डाल रही है। प्रधानमंत्री ने संस्कृत में रामायण की प्रस्तुति देखने के बाद जोनास मैसेटी और उनकी टीम से मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने #MannKiBaat कार्यक्रम में मैसेटी का उल्लेख किया था।