सेवा गुणवत्ता और लेनदेन की गति की दिशा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज नए मानक स्थापित करेगा: प्रधानमंत्री

January 09th, 06:36 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में भारतीय अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री ने कहा यह एक्सचेंज, 'जापान के बाजार के साथ खुलने के साथ शुरू होगा और अमेरिकी बाजार बंद होने के साथ बंद होगा।' यह रोजाना 22 घंटे ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस एक्सचेंज की शुरुआत भारत में अधिक विदेशी निवेश और वित्तीय साधनों, इक्विटी, कमोडिटी और मुद्रा आदि को आकर्षित करने के लिए किया गया है।