ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रेस वक्तव्य

May 24th, 06:41 am

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रेस वक्तव्य

पीपुल टू पीपुल संबंध भारत-ऑस्ट्रेलिया दोस्ती का एक प्रमुख स्तंभ है: पीएम मोदी

March 10th, 12:50 pm

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीस के साथ प्रेस मीट को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हमने आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। सुरक्षा सहयोग हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

पीएम मोदी ने नई दिल्ली में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ बातचीत की

March 02nd, 01:01 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप, एनर्जी, डिफेंस, पीपल टू पीपल कनेक्शन और साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ इटली के साथ सक्रिय सहयोग रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत और इटली के बीच संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाया जा रहा है।

न्यू इंडिया इंटेंट, इनोवेशन और इम्प्लीमेंटेशन के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है: DefExpo 2022 में पीएम

October 19th, 10:05 am

पीएम मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में महात्मा मंदिर कन्वेन्शन और एक्सबिशन सेंटर में डिफेंस एक्सपो 2022 के उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने विकास और औद्योगिक क्षमता के संबंध में गुजरात की पहचान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, यह डिफेंस एक्सपो इस पहचान को एक नई ऊंचाई दे रहा है। पीएम ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात रक्षा उद्योग के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्र में डेफएक्सपो22 का उद्घाटन किया

October 19th, 09:58 am

पीएम मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में महात्मा मंदिर कन्वेन्शन और एक्सबिशन सेंटर में डिफेंस एक्सपो 2022 के उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने विकास और औद्योगिक क्षमता के संबंध में गुजरात की पहचान को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, यह डिफेंस एक्सपो इस पहचान को एक नई ऊंचाई दे रहा है। पीएम ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात रक्षा उद्योग के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन भाषण

May 24th, 05:29 pm

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति बाइडेन के साथ टोक्‍यो में मुलाकात की। दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और उनके बीच उपयोगी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर होने का स्वागत किया जो यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन को साझा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे सम्‍पूर्ण स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा, एसएमई, बुनियादी ढांचा आदि में भारत में निवेश सहायता प्रदान करना जारी रखने में सक्षम बनाता है।

​ इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) के बारे में विचार-विमर्श

May 23rd, 02:19 pm

पीएम मोदी ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEE) के बारे में चर्चा शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। आईपीईएफ हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में लचीलापन, स्थिरता, समग्रता, आर्थिक विकास, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से भागीदार देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाना चाहता है।