भारत-पोलैंड रणनीतिक साझेदारी के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना (2024-2028)
August 22nd, 08:22 pm
22 अगस्त, 2024 को वारसॉ में आयोजित वार्ता के दौरान भारत और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों द्वारा आम सहमति के आधार पर और रणनीतिक साझेदारी की स्थापना से द्विपक्षीय सहयोग में आई तेजी को मान्यता देते हुए, दोनों पक्षों ने एक पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार करने और उसे क्रियान्वित करने पर सहमति व्यक्त की है, जो वर्ष 2024-2028 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्गदर्शन करेगी।भारत और पोलैंड का संयुक्त वक्तव्य "रणनीतिक सहयोग की स्थापना"
August 22nd, 08:21 pm
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनल्ड टुस्क के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने 21-22 अगस्त तक पोलैंड की आधिकारिक यात्रा की। यह ऐतिहासिक यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। अपने संबंधों की पूरी क्षमता को साकार करने की प्रतिबद्धता जताते हुए, दोनों नेताओं ने भारत-पोलैंड द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।भारत और पोलैंड अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करेंगे: वारसॉ में पीएम मोदी
August 22nd, 03:00 pm
पीएम मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनल्ड टुस्क ने वारसॉ में द्विपक्षीय वार्ता की। इस अवसर पर एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ और पैंतालीस साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के पोलैंड दौरे के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।