पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

November 21st, 05:39 am

पीएम मोदी को उनके नेतृत्व, महामारी के दौरान सहायता और संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इस समारोह में कई CARICOM लीडर्स ने भाग लिया और भारत तथा डोमिनिका के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए यह पुरस्कार भारत के लोगों को समर्पित किया।

पिछले वर्ष भारत की प्रेसीडेंसी में G20 ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा: पीएम मोदी

November 21st, 02:21 am

पीएम मोदी ने साझा अनुभवों और आकांक्षाओं के आधार पर CARICOM के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ग्लोबल साउथ प्राथमिकताओं पर भारत के फोकस को उजागर करते हुए उन्होंने ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स की आवश्यकता और इसमें CARICOM की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। प्रस्तावों में भारत-CARICOM जॉइंट कमीशन के माध्यम से निर्णयों को लागू करना और भारत में तीसरे CARICOM समिट की मेजबानी शामिल है।

परिणामों की सूची: प्रधानमंत्री की गुयाना की राजकीय यात्रा (19-21 नवंबर, 2024)

November 20th, 09:55 pm

पीएम मोदी की गुयाना की राजकीय यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें PMBJP के तहत हाइड्रोकार्बन, कृषि और किफायती दवा आपूर्ति में सहयोग शामिल है। 2024-27 के आदान-प्रदान कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत किया गया, जबकि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रयासों से भारत के UPI और अन्य टेक सॉल्यूशंस गुयाना में आएंगे। मेडिकल प्रोडक्ट रेगुलेशन और फार्मा स्टैंडर्ड्स पर समझौतों का उद्देश्य हेल्थकेयर सहयोग को बढ़ावा देना है। ट्रेनिंग, रिसर्च और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए रक्षा और प्रसारण साझेदारी भी स्थापित की गई।

नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी का प्रस्थान वक्तव्य

November 16th, 12:45 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16-21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। नाइजीरिया में वे रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। ब्राजील में वे G20 समिट में हिस्सा लेंगे। गुयाना में प्रधानमंत्री वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे, संसद को संबोधित करेंगे और CARICOM-इंडिया समिट में भाग लेंगे, जिसमें वे कैरीबियाई क्षेत्र के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे।