पीएम मोदी 25 नवंबर को ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्घाटन करेंगे
November 24th, 05:54 pm
पीएम मोदी 25 नवंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्घाटन करेंगे और यूएन इंटरनेशनल ईयर ऑफ कोऑपरेटिव्स 2025 का शुभारंभ करेंगे। ICA, AMUL, KRIBHCO और भारत सरकार के सहयोग से IFFCO द्वारा आयोजित यह इवेंट भारत में पहली ICA ग्लोबल असेंबली है।