आइये हम तकनीक को अपनाते हैं और एक कैशलेस समाज बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी

November 27th, 11:01 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश से भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या को दूर करने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि परेशानियों के बावजूद लोगों ने इस कदम को अपनाया और इसमें सहयोग भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बैंक अधिकारियों के लगातार काम और सेवाओं की तारीफ की। इस दौरान प्रधानमंत्री उन बातों पर प्रकाश डाला कि कैसे इस कदम से किसानों, छोटे व्यापारियों और गांवों को लाभ मिलेगा। उन्होंने युवाओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने देशवासियों से तकनीक को आत्मसात करके एक कैशलेस समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया।