आपका वोट सशक्त भारत-विकसित भारत की गारंटी बनेगा: हमीरपुर, यूपी में पीएम मोदी
May 17th, 11:25 am
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए उनकी सरकार 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है और संबंधित योजना के पूरा होने पर बुंदेलखंड के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। पीएम ने तुष्टिकरण के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए लोगों से कहा कि सपा-कांग्रेस वाले वोट आपसे ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद सौगात, वोट जिहाद करने वालों को बांटते हैं।प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभाएं कीं
May 17th, 11:10 am
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। नई सरकार में गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अनेक बड़े फैसले लेने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। इसके बाद फतेहपुर की जनसभा में पीएम ने कांग्रेस और सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए हैं और अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए। वहीं हमीरपुर में उन्होंने लोगों से कहा कि सपा-कांग्रेस वाले वोट आपसे ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद, सौगात वोट जिहाद करने वालों को बांटते हैं।