भाजपा को दिया गया आपका हर वोट केरल के विकास की नींव रखेगा: अट्टिंगल में पीएम मोदी
April 15th, 11:35 am
अट्टिंगल में अपनी दूसरी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी ने अपने संकल्प-पत्र में घोषणा की है कि हम, ग्लोबल टूरिस्ट्स को अपनी विरासत से जोड़ेंगे और अपनी विरासत को, विश्व-विरासत का दर्जा देंगे। केरल में ऐसा होने की प्रबल संभावना है।'' भाजपा की योजना, अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन का ओवरऑल डेवलपमेंट है। भाजपा, केरल में इको-टूरिज्म के लिए नए सेंटर्स भी स्थापित करेगी। इससे हमारे आदिवासी परिवारों के लिए अनेक अवसर पैदा होंगे और वे व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे। भाजपा सरकार, महिलाओं को होमस्टे के लिए फाइनेंशियल हेल्प भी देगी।केरल के उज्जवल भविष्य के लिए 26 अप्रैल को भाजपा-एनडीए के उम्मीदवारों को रिकॉर्ड वोटों से जिताएं: आलत्तूर में पीएम मोदी
April 15th, 11:30 am
केरल के आलत्तूर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार केरल के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए अथक प्रयास जारी रखेगी और अगले पांच वर्षों में, यह सुनिश्चित करेगी कि केरल की महान विरासत को दुनिया के नक्शे पर नई पहचान मिले। राज्य में सत्तारूढ़ लेफ्ट मोर्चे को आईना दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘Nothing Left & Nothing Right’ ही लेफ्ट सरकारों का एकमात्र कैरेक्टर है। अर्थात जहां लेफ्ट सत्ता में हो, वहां न तो कुछ बचता है और न ही कुछ सही होता है।प्रधानमंत्री ने केरल के आलत्तूर और अट्टिंगल में चुनावी सभाओं को संबोधित किया
April 15th, 11:00 am
पीएम मोदी ने केरल के आलत्तूर और अट्टिंगल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केरल के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए अथक प्रयास जारी रखेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि विकास विरोधी कांग्रेस और लेफ्ट; भ्रष्टाचार में एक-दूसरे का मुकाबला करते हैं तथा दोनों का रिकॉर्ड, विकास के लिए जरूरी इंडस्ट्री को तबाह करने का है।प्रधानमंत्री 8-10 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे
January 07th, 03:11 pm
पीएम मोदी 8 से 10 जनवरी 2024 तक गुजरात का दौरा करेंगे। 9 जनवरी को वह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद, वह दिग्गज ग्लोबल कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। 10 जनवरी को पीएम, गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का शुभारंभ करेंगे।