भारत की प्रगति के केंद्र में समरसता, एकता और सद्भावना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
August 07th, 06:05 pm
Addressing a public meeting in Hyderabad, PM Narendra Modi said that 125 crore countrymen were the high command of his Government. The PM stated that in the last two years NDA Govt at Centre had taken several steps to curb corruption. He added that it was our duty to protect the rights of dalit brothers and sisters in the country and discrimination against them was not tolerable.केन्द्र और राज्यों को कंधे से कंधा मिलाकर देश को विकास की नई ऊचाईंयों तक लेकर जाना चाहिएः पीएम
August 07th, 05:21 pm
पीएम मोदी ने तेलंगाना में मिशन भागीरथ को लॉन्च किया ताकि सभी के लिए पीने के पानी को मुहैया कराया जा सके। प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला रखी और रामगुंडम में फर्टिलाइजर प्लांट के पुनर्निर्माण का किया; वारांगल में कलोजी नारायण राव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, और मनोहराबाद से कोठपल्ली रेलवे लाइन की शुरुआत की। उन्होंने 1200 मेगावाट के एक थर्मल पावर स्टेशन को भी देशवासियों को समर्पित किया।प्रधानमंत्री ने मिशन भागीरथ शुरू किया, तेलंगाना में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
August 07th, 05:20 pm
पीएम मोदा ने तेलंगाना में मिशन भागीरथ को लॉन्च किया ताकि सभी के लिए पीने के पानी को मुहैया कराया जा सके। प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला रखी और रामगुंडम में फर्टिलाइजर प्लांट के पुनर्निर्माण का किया; वारांगल में कलोजी नारायण राव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, और मनोहराबाद से कोठपल्ली रेलवे लाइन की शुरुआत की। उन्होंने 1200 मेगावाट के एक थर्मल पावर स्टेशन को भी देशवासियों को समर्पित किया।