आज भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद है: पीएम मोदी
September 26th, 04:12 pm
पीएम मोदी ने नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले प्रोग्राम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पिछले 30 दिनों में भारत की सफल G20 अध्यक्षता, 1 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां, गरीब और वंचित वर्ग को सशक्त करने के लिए उठाए गए कदमों सहित देश को हासिल अनेक अभूतपूर्व उपलब्धियों पर बात की।प्रधानमंत्री ने G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले प्रोग्राम को संबोधित किया
September 26th, 04:11 pm
पीएम मोदी ने नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले प्रोग्राम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पिछले 30 दिनों में भारत की सफल G20 अध्यक्षता, 1 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां, गरीब और वंचित वर्ग को सशक्त करने के लिए उठाए गए कदमों सहित देश को हासिल अनेक अभूतपूर्व उपलब्धियों पर बात की।प्रधानमंत्री 26 सितंबर को G20-यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
September 25th, 06:47 pm
पीएम मोदी 26 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में G20-यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस फिनाले समारोह में भाग लेने के लिए लगभग 3000 छात्र, फैकल्टी मेम्बर्स तथा प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति, आयोजन स्थल पर उपस्थित रहेंगे। G20-यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल, भारत के युवाओं के बीच भारत की G20 अध्यक्षता की समझ बनाने और विभिन्न G20 आयोजनों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।