भारत और किर्गिस्तान के संबंध ऐतिहासिक संबंधों के साथ सदियों से सद्भभाव से भरा है: प्रधानमंत्री

December 20th, 09:00 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अताम्बाएव के साथ एक प्रेस वक्तव्य को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और किर्गिस्तान के संबंध ऐतिहासिक संबंधों के साथ सदियों से सद्भाव से भरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिज गणराज्य को मध्य एशिया में स्थायी शांति, स्थिरता और समृद्धि कायम करने में एक अहम भागीदार बताया। प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक संबंधों और लोगों-से-लोगों के बीच के संबंधों को मजबूती देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत-किर्गिस्तान का संयुक्त प्रेस वक्तव्य

December 20th, 12:58 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अतम्बाएव ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए एक-दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए और आगे बहुआयामी सहयोग को जारी रखने पर भी सहमति जताई। दोनों नेताओं ने आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, सांस्कृतिक सहयोग और दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर भी सहमति जताई।