प्रधानमंत्री ने डोमिनिका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

November 21st, 09:29 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम समिट के दौरान डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट से मुलाकात की। नेताओं ने क्लाइमेट रेजिलिएंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, एजुकेशन, हेल्थकेयर, कैपेसिटी बिल्डिंग और योग में संभावित सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने ग्लोबल साउथ और यूएन रिफॉर्म को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

November 21st, 05:39 am

पीएम मोदी को उनके नेतृत्व, महामारी के दौरान सहायता और संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इस समारोह में कई CARICOM लीडर्स ने भाग लिया और भारत तथा डोमिनिका के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए यह पुरस्कार भारत के लोगों को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री 16 फरवरी को टेरी के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में उद्घाटन वक्तव्य देंगे

February 15th, 11:32 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में 16 फरवरी, 2022 को वीडियो संदेश द्वारा उद्घाटन वक्तव्य देंगे। शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे वृहद विषयों पर चर्चा होगी।