2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें कम हो रही हैं और लोगों का विकास हो रहा है : पीएम मोदी
April 28th, 11:33 am
पीएम मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में 'शांति, एकता और विकास रैली' को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा, आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है। असम की स्थायी शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको जमीन पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है।प्रधानमंत्री ने असम के दीफू में 'शांति, एकता और विकास रैली' को संबोधित किया
April 28th, 11:32 am
पीएम मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में 'शांति, एकता और विकास रैली' को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा, आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है। असम की स्थायी शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको जमीन पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है।प्रधानमंत्री 28 अप्रैल को असम के दौरे पर रहेंगे
April 26th, 07:05 pm
पीएम नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल 2022 को असम के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।