पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
November 21st, 05:39 am
पीएम मोदी को उनके नेतृत्व, महामारी के दौरान सहायता और संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इस समारोह में कई CARICOM लीडर्स ने भाग लिया और भारत तथा डोमिनिका के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए यह पुरस्कार भारत के लोगों को समर्पित किया।पिछले वर्ष भारत की प्रेसीडेंसी में G20 ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा: पीएम मोदी
November 21st, 02:21 am
पीएम मोदी ने साझा अनुभवों और आकांक्षाओं के आधार पर CARICOM के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ग्लोबल साउथ प्राथमिकताओं पर भारत के फोकस को उजागर करते हुए उन्होंने ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स की आवश्यकता और इसमें CARICOM की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। प्रस्तावों में भारत-CARICOM जॉइंट कमीशन के माध्यम से निर्णयों को लागू करना और भारत में तीसरे CARICOM समिट की मेजबानी शामिल है।