विज्ञान को हमारे लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करना होगा: प्रधानमंत्री
January 03rd, 12:50 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 104वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उत्कृष्ट विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों को अग्रणी वैश्विक मानकों की दिशा में अपने बुनियादी अनुसंधान को बजबूत करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 2030 तक भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में होगा और दुनिया में सबसे अच्छी प्रतिभा के लिए सबसे आकर्षक गंतव्यों में से एक होगा। उन्होंने कहा, 'विज्ञान को हमारे लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करना होगा।'