भारत और ऑस्ट्रिया अपने संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान करेंगे: वियना में पीएम मोदी
July 10th, 02:45 pm
पीएम मोदी और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने वियना में द्विपक्षीय वार्ता की। इस अवसर पर एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास, दोनों देशों के रिश्तों की मजबूत नींव है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान करने का निर्णय लिया है।व्यापक वैश्विक कल्याण के लिए ग्लोबल साउथ के देशों को एकजुट होने की जरूरत: पीएम मोदी
November 17th, 04:03 pm
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने समिट को 21वीं सदी की बदलती हुई दुनिया का सबसे अनूठा मंच बताया तथा ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज को आगे बढ़ाने की भारत की प्राथमिकता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि नई टेक्नॉलॉजी, नॉर्थ और साउथ के बीच दूरियां बढ़ाने का नया स्रोत नहीं बनना चाहिए।