कैबिनेट ने देश भर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने और एक मौजूदा केवी, यानि केवी शिवमोगा, कर्नाटक की सभी कक्षाओं में 2 अतिरिक्त खंड जोड़कर विस्तार करने की मंजूरी दी
December 06th, 08:01 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने पूरे देश में सिविल/डिफेंस सेक्टर के तहत 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने और कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थित एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय (केवी शिवमोग्गा) के विस्तार को मंजूरी दी है। इसमें केंद्रीय विद्यालय योजना (केंद्रीय क्षेत्र योजना) के तहत सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त सेक्शन जोड़कर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को सुविधा प्रदान की जाएगी।